कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलेकेरी लौह अयस्क मामले में कांग्रेस विधायक की सजा निलंबित की

कांग्रेस विधायक सतीश सैल से जुड़ा है मामला

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलेकेरी लौह अयस्क मामले में कांग्रेस विधायक की सजा निलंबित की

Photo: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलेकेरी लौह अयस्क गायब होने के मामले में कांग्रेस विधायक सतीश सैल की सात साल की जेल की सजा को निलंबित करने का आदेश दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना ने बुधवार को सैल और कई अन्य सह-आरोपियों द्वारा दायर अपील पर यह निर्देश दिया, जिन्होंने जनप्रतिनिधियों के लिए एक विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दी थी।

विशेष अदालत ने इससे पहले बेलेकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात से संबंधित कई मामलों में सेल और अन्य को दोषी पाया था।

अदालत ने आरोपियों को उनकी संलिप्तता के लिए जेल की सजा सुनाई थी तथा जुर्माना भी लगाया था।

निलंबन आदेश के एक भाग के रूप में, उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि सैल और सह-अभियुक्त को जुर्माने की राशि का 25 प्रतिशत छह सप्ताह के भीतर ट्रायल कोर्ट में जमा करना होगा।

यह शर्त पूरी होने पर सजा निलंबित रहेगी। 25 अक्टूबर को सुनाई गई मूल सजा में सैल और मल्लिकार्जुन शिपिंग कंपनी को दोषी ठहराया गया था, जिसके वे मालिक हैं।

यह मामला साल 2008 और 2013 के बीच कर्नाटक के बेलेकेरी बंदरगाह से अवैध लौह अयस्क निर्यात की व्यापक जांच का हिस्सा है।

कारवार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सेल पर इन शिपमेंट को सुविधाजनक बनाने में उनकी कंपनी की भूमिका के कारण आरोप लगाया गया था।

यह मामला कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा साल 2010 में की गई जांच से पैदा हुआ, जिसमें बेल्लारी से बेलेकेरी बंदरगाह तक लगभग आठ लाख टन अवैध रूप से लौह अयस्क ले जाए जाने का पता चला था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्टाइल, लग्जरी और फैशन के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी का आगाज 12 दिसंबर को यहां द ललित...
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं
शांति एवं शीतलता देने वाला कल्पवृक्ष है गीता
पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से बीमारियों का कारगर उपचार
एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार
एमबी पाटिल ने 'इन्वेस्ट कर्नाटका 2025' के लिए कर्नाटक-फ्रांस व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया
प्रियंका वाड्रा ने कहा- 'सरकार एक रणनीति के तहत लोकसभा को चलने नहीं दे रही'