महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों को लेकर विज्ञापन जारी किया

चेन्निथला ने कहा, 'राज्यभर में किसानों का गुस्सा उबल रहा है'

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों को लेकर विज्ञापन जारी किया

Photo: IndianNationalCongress FB Page

मुंबई/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, प्रदेश कांग्रेस ने किसानों को 'समर्थन न देने' को लेकर महायुति सरकार पर निशाना साधने के लिए शनिवार को अपना अभियान शुरू किया।

Dakshin Bharat at Google News
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने यहां 'किसानों के साथ अन्याय - अब और स्वीकार्य नहीं' शीर्षक से एक विज्ञापन जारी किया।

इस अवसर पर चेन्निथला ने कहा कि विज्ञापन में किसानों को समर्थन देने में विफल रहने के लिए महायुति सरकार पर निशाना साधा गया है।

उन्होंने दावा किया, 'पिछले दो वर्षों में 20,000 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। इसका कारण फसल क्षति के मुआवजे का अभाव और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रदान करने में विफलता है।'

विज्ञापन में महायुति पर 'झूठे वादों और भ्रष्टाचार' को लेकर निशाना साधा गया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पसंदीदा परियोजना 'जलयुक्त शिवार' को विज्ञापन में 'जलमुक्त शिवार' बताया गया है।

चेन्निथला ने कहा, 'राज्यभर में किसानों का गुस्सा उबल रहा है, ऐसे में यह विज्ञापन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को महायुति की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के आक्रोश को केंद्रित करने में मदद करेगा। चुनाव में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, ऐसे में महायुति को महंगा पड़ सकता है।'

288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना तीन दिन बाद होगी। कांग्रेस महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के हिस्से के रूप में शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के साथ चुनाव लड़ रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download