'वृद्ध माता-पिता के पोषण' पर कार्यक्रम आयोजित किया
डॉ. नागराज मूर्ति ने बुजुर्गों के लिए हृदय संबंधी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी
By News Desk
On

कार्यक्रम का समन्वयन अनिल कुमार ने किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। द प्रोजेनिटर ने रविवार को 'एफपीए इंडिया' के साथ रघुवनहल्ली स्थित जीवनसंध्या ट्रस्ट में 'वृद्ध माता-पिता के पोषण' पर कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त सचिव डॉ. एसएस मीनाक्षी सुंदरम, केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पुष्कर सिन्हा और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नागराज मूर्ति, केनरा बैंक के पूर्व महाप्रबंधक एमजी पंडित थे।डॉ. नागराज मूर्ति ने बुजुर्गों के लिए हृदय संबंधी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। एफपीए इंडिया ने निःशुल्क चिकित्सा जांचें भी करवाईं। इसके अलावा, बुजुर्गों से संवाद कर उनकी समस्याओं और भावनाओं को समझा। सभी के सहयोग से ट्रस्ट को खाद्य सामग्री दान की गई।
कार्यक्रम का समन्वयन अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर काशीनाथ, स्वामी, दीपिका, अंशुल, प्रीति, सुनील, एकनाथ, रघुनाथ, राघवन, नागराज, प्रकाश, त्रिवेणी, मदन, मंजुला, अनिता रोशन और एफपीए इंडिया तथा जीवनसंध्या ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Jun 2025 18:54:32
संजना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत की जानी-मानी प्रस्तोता हैं