केनरा बैंक ने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए ऑनलाइन जीएसटी भुगतान सुविधा शुरू की
केनरा बैंक जीएसटी भुगतान के लिए इन नए भुगतान चैनलों को सक्षम करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है
By News Desk
On

Photo: canarabank FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) के साथ एकीकृत क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन जीएसटी भुगतान सुविधा शुरू की है।
केनरा बैंक जीएसटी भुगतान के लिए इन नए भुगतान चैनलों को सक्षम करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है।यह सुविधा नेट बैंकिंग और बैंक शाखाओं के माध्यम से मौजूदा जीएसटी भुगतान सुविधाओं के अतिरिक्त उपलब्ध कराई गई है।
उक्त सुविधा किसी भी बैंक के करदाताओं के अलावा केनरा बैंक के ग्राहकों को यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के केनरा बैंक ई-भुगतान विकल्पों के माध्यम से जीएसटी भुगतान करने में सक्षम बनाएगी।
ग्राहक अधिक जानकारी के लिए केनरा बैंक की वेबसाइट पर जीएसटी खंड देख सकते हैं। इसके अलावा, जीएसटी भुगतान के बारे में अधिक जानकारी के लिए केनरा बैंक टीम से नं. 1800-1030 पर संपर्क कर सकते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Jul 2025 18:57:06
Photo: @DrLMurugan X account