इजराइल को हमास के खिलाफ लड़ाई में मिली एक और बड़ी कामयाबी

हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा की मौत की घोषणा की गई

इजराइल को हमास के खिलाफ लड़ाई में मिली एक और बड़ी कामयाबी

Photo: IDF FB Page

तेल अवीव/दक्षिण भारत। इजराइल को हमास के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। आईडीएफ ने गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा की मौत की घोषणा की।

Dakshin Bharat at Google News
इजराइली सेना ने कहा, 'मुश्ताहा ने याह्या सिनवार के साथ मिलकर हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र की स्थापना की थी।' उन्होंने एक साथ इज़राइली जेल में सज़ा काटी थी।

मुश्ताहा को गाजा पट्टी में हमास राजनीतिक ब्यूरो में सबसे वरिष्ठ व्यक्ति माना जाता था। उसने युद्ध के दौरान हमास शासन पर नागरिक नियंत्रण बनाए रखा, जबकि साथ ही साथ इजराइल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल रहा। मुश्ताहा सिनवार का दाहिना हाथ और उसका सबसे करीबी सहयोगी था। 

आईडीएफ ने यह भी बताया कि मुश्ताहा हमास के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक था और आतंकवादी संगठन द्वारा अपने लड़ाकों और लोगों की तैनाती के संबंध में वह प्रमुख निर्णयकर्ता था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गलत आदतों से मुक्त युवावस्था है जीवन का स्वर्णिम काल: आचार्यश्री विमलसागरसूरी गलत आदतों से मुक्त युवावस्था है जीवन का स्वर्णिम काल: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
होसपेट/दक्षिण भारत। शहर के आदिनाथ जैन धर्मशाला में पंद्रह वर्ष से बड़ी आयु के अविवाहित युवक-युवतियों के यूथ सेमिनार में...
ईरान ने किया स्वीकार- इजराइली हमलों में इतने नागरिकों की गई जान
शांतिपूर्ण समाधान तलाशें इजराइल-ईरान
पुणे: नदी पर बना लोहे का पुल गिरा, कई लोग बहे, एनडीआरएफ मौजूद
कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ईरान ने इजराइल के कई सैन्य विमानों को मार गिराने और जासूसी जहाज को रोकने का दावा किया
कितनी घातक हैं ईरान की वे मिसाइलें, जो इजराइल पर दागी गईं?