लेबनान में 10 लाख लोग विस्थापित, अब इजराइली सेना के प्रवेश से शुरू हुआ खतरनाक चरण
नसरुल्लाह के खात्मे के बाद इजराइल का बड़ा कदम
Photo: Netanyahu FB Page
बेरूत/दक्षिण भारत। इज़राइल ने दावा है कि उसके जमीनी सैनिक दक्षिणी लेबनान में प्रवेश कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजराइल ने दावा किया है कि उसने अपनी उत्तरी सीमा के पार लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे लगभग एक वर्ष के युद्ध में एक नया और खतरनाक चरण शुरू हो गया है।इज़राइली सैनिकों ने हाल के दिनों में एक 'सीमित ज़मीनी अभियान' के लिए आधार तैयार किया है, हवाई हमलों में तेज़ी ला दी है, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए हैं। कई मकान नष्ट हो गए हैं और लेबनान में लगभग 10 लाख लोग विस्थापित हो गए हैं।
नवीनतम तनाव शुक्रवार को इजराइल द्वारा हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरुल्लाह को हवाई हमले में मार गिराने के बाद आया है।
वहीं, मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी ईरान के सिस्तान और बलोचिस्तान प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की मौत हो गई।
यह घटना सिस्तान और बलोचिस्तान प्रांत के निक शाहर काउंटी के बेंट जिले के एक स्कूल में आयोजित चैरिटी समारोह के दौरान हुई।
निक शाहर के गवर्नर ने बताया कि आतंकवादी हमले में दो लोग घायल हुए हैं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
इस हमले में कम से कम 4 लोग मारे गए।