सिद्दरामय्या की याचिका खारिज होने के बाद भाजपा ने की उनके इस्तीफे की मांग
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री को अपने खिलाफ जांच में सहयोग करना चाहिए'

Photo: BYVijayendra FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के इस्तीफे की मांग की। उच्च न्यायालय ने भूमि आवंटन मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच के लिए राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कहा कि उच्च न्यायालय ने फैसला दिया है कि राज्यपाल की अनुमति कानून के अनुसार है।उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे राज्यपाल के खिलाफ अपने आरोपों को अलग रखें, उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करें और चूंकि आरोप हैं कि आपका (मुख्यमंत्री का) परिवार एमयूडीए (भमि आवंटन) घोटाले में शामिल है, इसलिए आपको सम्मानपूर्वक मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।'
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'मैं, मुख्यमंत्री के खिलाफ अभियोजन की अनुमति देने के राज्यपाल के फैसले को बरकरार रखने वाले उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या को इस्तीफा देना चाहिए और धोखाधड़ी जारी रखने के बजाय अपने खिलाफ जांच में सहयोग करना चाहिए, जिससे मुख्यमंत्री की गरिमा बनी रहे।'
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर आप कुर्सी से चिपके रहने का पाखंड दिखाते हैं तो आने वाले दिनों में न्यायपालिका आपको जवाब देगी। आज का फैसला राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार और घोटालों की एक कहानी लिखता है।'
उन्होंने कहा, 'आने वाले दिनों में सरकार के घोटालों पर न्यायालय द्वारा ही उचित जवाब व सजा सुनाई जाएगी। जब कांग्रेस सरकार सत्ता से हटेगी, तब प्रदेश का रुका हुआ विकास पुनः शुरू हो जाएगा।'
About The Author
Related Posts
Latest News
