डेंगू से बचने के लिए युवाओं ने चलाया जागरूकता अभियान
डेंगू की रोकथाम का किया आह्वान
By News Desk
On
युवाओं ने लोगों से आग्रह किया कि वे सफाई का खास ध्यान रखें
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यहां माउंट कार्मेल कॉलेज के विद्यार्थियों की एक टीम ने वेंकटेशपुरम में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया। इसका मकसद स्थानीय लोगों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक करना था।
टीम ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया और मच्छरों के पनपने की जगहों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। टीम ने मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित रहने को लेकर लोगों के साथ महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की।इस अभियान में युवाओं ने लोगों से आग्रह किया कि मच्छर न पनपें, इसके लिए वे सफाई का खास ध्यान रखें। मच्छरों से सुरक्षित रखने वाली सामग्री का उपयोग करें तथा डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
इस अभियान का मकसद डेंगू से बचने के लिए की गईं तैयारियों की जानकारी लेना भी था। यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति कॉलेज की बड़ी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
15 Oct 2024 18:35:49
Photo: shraddhakapoor Instagram account