लेबनान: पेजर धमाके में ईरानी राजदूत ने गंवा दी एक आंख? भड़का तेहरान!

धमाके पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए, जिससे लेबनान में अफरा-तफरी मच गई

लेबनान: पेजर धमाके में ईरानी राजदूत ने गंवा दी एक आंख? भड़का तेहरान!

Photo: Mehr News Agency

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र को लेबनान में इजराइली 'कार्रवाई' का जवाब देने की अपनी मंशा से अवगत कराया है, जिसमें उसके राजदूत घायल हो गए थे।

Dakshin Bharat at Google News
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावानी ने सुरक्षा परिषद को एक पत्र सौंपा, जिसमें लेबनान में धमाकों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया गया। धमाकों में 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए।

इरावानी का यह संदेश बेरूत में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद आया है, जिसमें ईरान के राजदूत भी घायल हो गए थे।

ये धमाके पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए, जिससे लेबनान में अफरा-तफरी मच गई।

रिपोर्टों में कहा गया है कि ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी की एक आंख चली गई।

इरावानी ने लिखा, 'ईरान लेबनान में अपने राजदूत पर हुए हमले के जवाब में उचित कार्रवाई करेगा। राजदूत घायल हुए हैं तथा इस तरह के जघन्य अपराध और उल्लंघन का जवाब देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए ईरान अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने अधिकारों को सुरक्षित रखता है।'

इरावानी ने लेबनान में धमाकों के लिए सीधे तौर पर इजराइल को जिम्मेदार ठहराया और और इसे लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि इजराइल की ऐसी हरकतें क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

उन्होंने हमलों के लिए इजराइली शासन को जिम्मेदार ठहराया तथा इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन बताया। इरावानी ने पश्चिमी देशों, विशेषकर अमेरिका की इजराइल के प्रति अटूट समर्थन के लिए आलोचना की। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download