जम्मू-कश्मीर चुनाव: 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत हुआ मतदान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ
Photo: @ECISVEEP X account
श्रीनगर/दक्षिण भारत। चुनाव आयोग ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों के अनुसार मतदान के पहले दो घंटों में 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे अधिक मतदान प्रतिशत शोपियां में 13 प्रतिशत दर्ज किया गया।
इसके बाद पहलगाम में 12.56 प्रतिशत, कोकरनाग (एसटी) में 12 प्रतिशत और श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ।
Enthusiasm all around !!
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 18, 2024
Long queue of voters at a PwD managed polling station.#Phase1
Nothing like voting, I vote for sure #VoiceYourChoice #JammuKashmirAssemblyElections2024 pic.twitter.com/2Vasztjve5
उन्होंने बताया कि सबसे कम मतदान- 6 प्रतिशत - अनंतनाग में दर्ज किया गया। घाटी के बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 10 प्रतिशत वोट पड़े।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश के सात जिलों के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है।