प्रधानमंत्री आज 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

झारखंड में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री आज 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

Photo: @BJP4India X account

जमशेदपुर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यहां टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी पहले ही रांची पहुंच चुके हैं और जल्द ही उनके जमशेदपुर जाने की संभावना है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि मोदी टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'टाटानगर का प्लेटफॉर्म नंबर एक पूरी तरह तैयार है। आज यहां से देश और झारखंड के लिए छह नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे।'

पीएमओ के बयान के अनुसार, 'मोदी सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 660 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वे टाटानगर में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।'

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जमशेदपुर में भाजपा द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे, जबकि सूत्रों ने बताया कि एक रोड शो की भी योजना बनाई गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के जयनगर स्थित पूर्णिमा कन्वेंशन सेन्टर में गुरुवार से विश्व जागृति मिशन बेंगलूरु शाखा द्वारा चार दिवसीय...
इतिहास का ज्ञान, भविष्य का निर्माण
स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन
बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'