हरियाणा विधानसभा चुनाव: 'आप' ने इन 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने के बाद 'आप' कर रही उम्मीदवारों की घोषणा
By News Desk
On
Photo: @DrSushilKrGupta X account
नई दिल्ली/चंडीगढ़/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की।
कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने के बाद पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी की थी।पार्टी ने दूसरी सूची में साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इन्द्री से हवा सिंह और रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर को उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बरवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल को टिकट दिया गया है।
आम आदमी पार्टी ने फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आबाश चंदेला को मैदान में उतारा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
हिज्बुल्लाह ने हाइफ़ा तेल रिफ़ाइनरी पर हमला किया: ईरानी मीडिया
04 Oct 2024 14:30:22
Photo: @IRIMFA_SPOX X account