हरियाणा: कांग्रेस के साथ नहीं बनी गठबंधन पर बात, 'आप' ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
उसने 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है
Photo: AamAadmiParty FB Page
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के संभावित गठबंधन के कयासों पर सोमवार को उस समय विराम लग गया, जब 'आप' ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। उसने 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
सूची के अनुसार, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला को उम्मीदवार बनाया गया है।इसी तरह, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गडराना, रानिया से हैप्पी रानिया को टिकट दिया गया है।
'आप' ने भिवानी से इंदु शर्मा, मेहम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया और बेरी से सोनू अहलावत को मैदान में उतारा है।
पार्टी ने महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविंदर मटरू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रविंदर फौजदार को उम्मीदवार बनाया है।
90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है।