छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 3 महिला नक्सलियों की मौत

यह अभियान इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किया गया था

छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 3 महिला नक्सलियों की मौत

Photo: @BSFChhattisgarh X account

नारायणपुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगल में सुबह करीब आठ बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।

उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान इस अभियान में शामिल थे। यह अभियान इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक घटनास्थल से वर्दीधारी तीन महिला नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 145 नक्सलियों को मार गिराया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नम्मा मेट्रो ने एक दिन में 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया: सिद्दरामय्या नम्मा मेट्रो ने एक दिन में 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया: सिद्दरामय्या
Photo: @siddaramaiah X account
आवारा श्वानों का खतरा: विपक्षी विधायकों की मांग- उच्चतम न्यायालय के निर्देश कर्नाटक में लागू हों
स्कूली बच्चों ने बनासवाड़ी सैन्य छावनी में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन मनाया
केरल: डेटिंग ऐप पर एलजीबीटीक्यू+ लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
बेंगलूरु के श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को दान में 1 करोड़ रु. और स्वर्ण लक्ष्मी पेंडेंट दिए
सुपात्र दान की भावना से होते हैं अंतराय कर्म के क्षय: साध्वी संयमलता
जीतो महिलाओं ने 'सात्विक सीक्रेट्स' कार्यशाला से जाने खानपान के अनेक रहस्य