आईएसआई का जासूसी रैकेट! रक्षा सूचना लीक के मामले में एनआईए ने इन राज्यों में मारे छापे
परिसर उन संदिग्धों से जुड़े थे, जिन्हें जासूसी गतिविधियां चलाने के लिए पाक से धन प्राप्त हुआ था
Photo: @NIA_India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी जासूसी रैकेट के जरिए वर्गीकृत रक्षा सूचना लीक होने के मामले की जांच के लिए सात राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की है। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है कि एनआईए की टीमों द्वारा बुधवार को जिन परिसरों की तलाशी ली गई, वे उन संदिग्धों से जुड़े थे, जिन्हें भारत में जासूसी गतिविधियां चलाने के लिए पाकिस्तान से धन प्राप्त हुआ था।एनआईए के बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तानी आईएसआई जासूसी रैकेट के जरिए वर्गीकृत रक्षा जानकारी लीक करने से संबंधित मामले में गुजरात, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में 16 स्थानों पर व्यापक तलाशी ली गई।'
जानकारी के अनुसार, तलाशी के दौरान 22 मोबाइल फोन और कई संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए।
एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह मामला सीमा पार से रची गई भारत विरोधी साजिश के तहत भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील महत्त्वपूर्ण जानकारी लीक करने से जुड़ा है।' मामले की जांच अभी भी जारी है।
उन्नीस जुलाई, 2023 को एनआईए ने दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें एक फरार पाकिस्तानी नागरिक मीर बलज खान भी शामिल था।
एजेंसी को जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी आकाश सोलंकी के साथ खान जासूसी रैकेट में शामिल था।