गुजरात में बारिश से 9 और लोगों की मौत, मोदी ने मुख्यमंत्री से बातचीत की
कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
By News Desk
On
Photo: narendramodi FB Page
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ और लोगों की मौत हो गई। इससे दो दिनों में मृतकों की संख्या 16 हो गई, जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 8,500 लोगों को बचाया गया। राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन बारिश जारी रही।
अधिकारी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य एसडीआरएफ, सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं।वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लेने और संकट में केंद्र का समर्थन सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को फोन किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में दीवारें गिरने और डूबने जैसी वर्षाजनित घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई।
About The Author
Related Posts
Latest News
08 Dec 2025 10:17:56
मुंबई/दक्षिण भारत। इंडिगो की उड़ानों में बाधाएं सातवें दिन भी जारी रहीं। इस संकटग्रस्त एयरलाइन ने सोमवार को बेंगलूरु एयरपोर्ट...


