चंपई सोरेन ने भरी हुंकार- 'नई पार्टी बनाने को हूं तैयार'

चंपई सोरेन ने कहा, 'झामुमो से किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया'

चंपई सोरेन ने भरी हुंकार- 'नई पार्टी बनाने को हूं तैयार'

Photo: ChampaiSorenJMM FB page

रांची/दक्षिण भारत। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को कहा कि वे राजनीति नहीं छोड़ेंगे और नई राजनीतिक पार्टी बनाने का विकल्प हमेशा उनके पास खुला है।

Dakshin Bharat at Google News
चंपई सोरेन ने कहा कि वे 'झामुमो नेताओं के हाथों अपमान का सामना करने' के बाद अपनी योजनाओं पर अडिग हैं। वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन इसी पार्टी को समर्पित कर दिया है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता ने सरायकेला-खरसावां जिले में अपने पैतृक गांव झिलिंगोरा पहुंचने के तुरंत बाद कहा, 'यह मेरे जीवन का नया अध्याय है। मैं राजनीति नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि मुझे अपने समर्थकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने तीन विकल्प बताए थे - राजनीति छोड़ना, संगठन या दोस्त। मैं राजनीति नहीं छोड़ूंगा। (राजनीति छोड़ने का) अध्याय बंद हो गया है, मैं एक नया संगठन बना सकता हूं।'

67 वर्षीय आदिवासी नेता को 1990 के दशक में अलग राज्य बनाने की लड़ाई में उनके योगदान के लिए 'झारखंड का टाइगर' उपनाम मिला था।

चंपई सोरेन ने कहा, 'झामुमो से किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। यह झारखंड की धरती है ... मैंने छात्र जीवन से ही संघर्ष किया है। मैंने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के नेतृत्व में अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन में भाग लिया था।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइल को हमास के खिलाफ लड़ाई में मिली एक और बड़ी कामयाबी इजराइल को हमास के खिलाफ लड़ाई में मिली एक और बड़ी कामयाबी
तेल अवीव/दक्षिण भारत। इजराइल को हमास के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। आईडीएफ ने गुरुवार को...
सावरकर के खिलाफ कर्नाटक के मंत्री की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की
एमयूडीए मामला: शिकायतकर्ता ने सबूत नष्ट करने की कोशिश का आरोप लगाया, ईडी से कार्रवाई की मांग की
रूस: यूक्रेन ने तोपखाने और ड्रोन से बोला धावा, 4 लोगों की मौत, कई घायल
लेबनान: इज़राइली कार्रवाई में 55 लोगों की मौत, 156 लोग घायल हुए
ईरानी राष्ट्रपति का दावा: कांच से भी ज्यादा नाजुक साबित हुआ इजराइल का आयरन डोम
नेतन्याहू के जाल में फंसा ईरान?