अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति, चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े: योगी
हिंदू एकता, यह भारत की सुरक्षा की गारंटी है, भारत की एकता और एकात्मता की गारंटी है
Photo: MYogiAdityanath FB page
लखनऊ/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित 'हिन्दू गौरव दिवस' कार्यक्रम को संबोधित किया।
योगी ने कल्याण सिंह को नमन करते हुए कहा कि 'बाबूजी' की यात्रा शून्य से शिखर तक की यात्रा है। अपने संघर्ष और त्याग से वे अपार जन-विश्वास के प्रतीक बने थे। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अचानक कल्याण सिंह नहीं बन जाता है। कल्याण सिंह बनने के लिए संघर्ष और चुनौती का मार्ग चुनना पड़ता है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सिंह ने कहा था कि सरकार जाए तो जाए, लेकिन रामभक्तों पर गोली नहीं चलाएंगे। जब अयोध्या में रामभक्तों पर निर्ममतापूर्वक गोलियां चलाई गई थीं, 30 अक्टूबर और 2 नवंबर, 1990 की तारीख भारत के इतिहास में काले अध्याय के रूप में लिखी जाएंगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू एकता, यह भारत की सुरक्षा की गारंटी है, भारत की एकता और एकात्मता की गारंटी है।
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सैकड़ों हिंदुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मातम मना रहे थे। यह पीडीए का वास्तविक चरित्र है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की यह सरकार अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करती रहेगी। इसके लिए चाहे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।