भारत बंद: बिहार के कुछ जिलों में यातायात बाधित, पुलिस ने लाठीचार्ज किया
प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशनों पर रेल यातायात बाधित किया
Photo: Bihar Police FB page
पटना/दक्षिण भारत। बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार को वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने समुदाय आधारित आरक्षण को लेकर कुछ समूहों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में अवरोध उत्पन्न कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशनों पर रेल यातायात बाधित किया, वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज किया, जिससे पटना, हाजीपुर, दरभंगा, जहानाबाद और बेगूसराय जिलों में कई स्थानों पर कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया।दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और उन्होंने कुछ समय के लिए बिहार संपर्क क्रांति और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया। बाद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला पुलिस के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशनों से खदेड़ने में कामयाबी हासिल की।
वहीं, 'भारत बंद' का बुधवार को असम में कोई असर नहीं पड़ा।
राज्यभर में स्कूल, कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान लगभग पूर्ण उपस्थिति के साथ सामान्य रूप से कार्य करते रहे।
वाहनों का आवागमन सामान्य रहा और लंबी दूरी की बसें अपने तय समय पर चलती रहीं। रेलवे सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं हुआ और सभी ट्रेनें समय पर चल रही थीं।