दक्षिण पश्चिम रेलवे: देश के शहीदों को याद कर मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

दपरे ने इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है

दक्षिण पश्चिम रेलवे: देश के शहीदों को याद कर मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

दपरे ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी महत्त्वपूर्ण प्रगति की है

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दपरे मुख्यालय रेल सौधा में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि दपरे ने इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Dakshin Bharat at Google News
महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में दपरे ने कोई भी एसपीएडी मामला दर्ज नहीं किया है। अपने कर्मचारियों के बीच सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए, दपरे ने सुरक्षा पुरस्कार शुरू किए, जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक 85 कर्मचारियों को सम्मानित किया जा चुका है। सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 22 लेवल क्रॉसिंग गेटों पर स्लाइडिंग बूम तथा सभी 323 इंटरलॉक्ड गेटों पर वॉयस रिकॉर्डिंग फोन लगाए गए।

महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक 29 किलोमीटर नई लाइनें और 61 किलोमीटर दोहरी लाइनें चालू की जा चुकी हैं। इसी अवधि के दौरान 86 पुलों का जीर्णोद्धार और 245 किलोमीटर से ज्यादा ट्रैक का नवीनीकरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि दपरे ने यात्री राजस्व में 1077 करोड़ रुपए अर्जित किए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.47 प्रतिशत की वृद्धि है। जुलाई 2024 में 286.3 करोड़ रुपए का अब तक का सबसे अच्छा मासिक यात्री राजस्व दर्ज किया, जो दपरे की स्थापना के बाद से सबसे ज्यादा है।

मार्च 2024 में एक ही दिन में 4174 माल इकाइयों का लदान करके रिकॉर्ड बनाया, जो पिछले रिकॉर्ड से 17.5 प्रतिशत ज्यादा है। जोन ने जनवरी 2024 में 69 रेक के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक ऑटोमोबाइल लोडिंग और मार्च 2024 में 61 रेक के साथ उच्चतम सीमेंट लोडिंग भी हासिल किया।

उन्होंने बताया कि दपरे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक 20.69 लाख रुपए मूल्य की चोरी हुई रेल संपत्ति बरामद की, रेलवे अधिनियम के तहत 16057 मामले दर्ज किए और 44.52 लाख रुपए मूल्य की 1383 आरक्षित टिकटें जब्त की हैं।

महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 699 कर्मचारियों को पदोन्नत किया है। समय पर पदोन्नति के जरिए 588 सहायक लोको पायलट पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की तथा ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए 1347 नए ट्रेन मैनेजर पदों का सृजन किया।

अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि दपरे ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी महत्त्वपूर्ण प्रगति की है। दपरे में सौर ऊर्जा संयंत्रों से सालाना 57 लाख यूनिट बिजली पैदा हुई, जिससे करीब 2.81 करोड़ रुपए की बचत हुई। महाप्रबंधक ने संपूर्ण दपरे कार्यबल की सराहना की।

एलईडी टीवी दान किया

दपरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष नमिता श्रीवास्तव ने सदस्यों के साथ एसडब्ल्यूआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ रेलवे हाई स्कूल, हुब्बली में तिरंगा फहराया। उन्होंने हुब्बली केंद्रीय अस्पताल को 55 इंच का एलईडी टीवी भी दान किया और मरीजों को उपहार बांटे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!