डॉक्टर हत्याकांड: राहुल ने अस्पताल और स्थानीय प्रशासन को लेकर सवाल उठाया
'कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना से पूरा देश स्तब्ध है'
Photo: rahulgandhi FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में मचे बवाल के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य के खुलासे से डॉक्टर समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है।राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाता है।'
उन्होंने कहा, 'इस घटना ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं, तो माता-पिता अपनी बेटियों को पढ़ाई के लिए बाहर कैसे भेज सकते हैं? निर्भया मामले के बाद बनाए गए सख्त कानून भी ऐसे अपराधों को रोकने में असफल क्यों हैं?'
उन्होंने कहा कि हाथरस से लेकर उन्नाव तक और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही घटनाओं पर हर दल, समाज के हर वर्ग को गंभीर चर्चा करनी होगी और ठोस कदम उठाने होंगे।
राहुल गांधी ने कहा, 'मैं पीड़ित परिवार के असहनीय दर्द में उनके साथ खड़ा हूं। उन्हें हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जो समाज में एक उदाहरण बने।'