डोडा मुठभेड़ में सेना का कैप्टन शहीद, संभवत: 4 आतंकवादियों का भी खात्मा

इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है

डोडा मुठभेड़ में सेना का कैप्टन शहीद, संभवत: 4 आतंकवादियों का भी खात्मा

Photo: Indianarmy.adgpi FB page

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले के ऊंचे इलाकों में बुधवार को जारी अभियान में सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया। वहीं, चार आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। 

Dakshin Bharat at Google News
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुई मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हो गया। यह जम्मू क्षेत्र में हिंसा की बढ़ती घटनाओं की शृंखला में नवीनतम घटना है।

अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार क्षेत्र में छिपे विदेशी आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए एक संयुक्त टीम द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) के दौरान बुधवार सुबह घने जंगल वाले इलाके में गोलियां चलीं।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

मुठभेड़ स्थल से खून से लथपथ चार बैग बरामद किए गए, जिससे अधिकारियों को लगा कि चार आतंकवादी भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि एम-4 कार्बाइन भी बरामद की गई हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने दोपहर करीब 2 बजे संवाददाताओं को बताया कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

सेना ने अधिकारी की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि बल शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि कल शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी के बाद आतंकवादी निकटवर्ती उधमपुर जिले के पटनीटॉप के निकट जंगल से डोडा में घुस आए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download