बांग्लादेश: उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर भड़के प्रदर्शनकारी, कर दिया इस्तीफे का ऐलान

न्यायाधीशों के आवासों का घेराव करने की चेतावनी दी गई थी

बांग्लादेश: उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर भड़के प्रदर्शनकारी, कर दिया इस्तीफे का ऐलान

Photo: mofadhaka FB page

ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने भी अपने पद से हटने का फैसला लिया है।

Dakshin Bharat at Google News
उनका यह फैसला शनिवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद आया, जिन्होंने उन्हें और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को इस्तीफा देने को लेकर चेतावनी दी थी।

भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों में से एक हसनत अब्दुल्ला ने उच्चतम न्यायालय परिसर में कहा था कि न्यायाधीशों के आवासों का घेराव किया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश ने उच्चतम न्यायालय परिसर में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने उभरते हालात के बीच उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और निचली अदालतों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, 'इस्तीफे के लिए कुछ औपचारिकताएं हैं। उन्हें पूरा करने के बाद मैं आज शाम तक राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को अपना त्यागपत्र भेज दूंगा।'

यह पूछे जाने पर कि क्या उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी इस्तीफा देंगे, मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'यह उनका फैसला है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं