'क्या कोई राज्य प. बंगाल मॉडल लागू करना चाहेगा?'- शाह ने तृणकां पर किया तंज
तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने कहा कि प. बंगाल सरकार वामपंथी उग्रवाद से निपटने में सफल रही है
By News Desk
On
Photo: amitshahofficial FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज करते हुए आश्चर्य जताया कि क्या कोई राज्य वामपंथी उग्रवाद को रोकने के संदर्भ में उनके मॉडल को लागू करना चाहेगा!
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार वामपंथी उग्रवाद से निपटने में सफल रही है और उन्होंने पूछा- क्या केंद्र सरकार राज्य के मॉडल का अध्ययन करेगी और इसे अन्य राज्यों में भी आजमाएगी?जवाब में शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को उन राज्यों के मॉडल को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन 'मेरा मानना है कि कोई भी राज्य पश्चिम बंगाल मॉडल को लागू करना पसंद नहीं करेगा।'
केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार सुरक्षा सहित कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में हिंसा में 60 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।