विशाखापत्तनम: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खाली डिब्बे में आग लगी
घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई थी
Photo: PixaBay
विशाखापत्तनम/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक ट्रेन के खाली डिब्बे में आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है। बताया गया कि घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई थी।यह भी बताया गया कि इससे अन्य कोच प्रभावित नहीं हुए हैं।
#WATCH |Andhra Pradesh: Fire broke out in an empty coach of a train at Visakhapatnam railway station.
— ANI (@ANI) August 4, 2024
It was extinguished immediately. The incident took place around 10 am. No other coaches were affected due to this, say Railways
More details awaited. pic.twitter.com/SvL6biI3Kp
हालांकि बाद में आई मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में भीषण आग लग गई थी। जब आग लगने की घटना हुई, तब ट्रेन खड़ी थी।
कोरबा एक्सप्रेस की एम1, बी7 और बी6 बोगियों (सभी एसी कोच) में आग लग गई थी। मौके पर पहुंचे रेलवे अग्निशमन कर्मियों की कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।
कोरबा से सुबह 6.30 बजे पहुंचने के बाद ट्रेन को डिपो जाना था। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी जरूर मच गई।