कर्नाटक सरकार का यह कहना पूरी तरह झूठ है कि केंद्र सरकार उसका हक नहीं देती: निर्मला सीतारमण

'साल 2014 से 2024 के बीच कर्नाटक को 2,95,818 करोड़ रुपए मिले थे'

कर्नाटक सरकार का यह कहना पूरी तरह झूठ है कि केंद्र सरकार उसका हक नहीं देती: निर्मला सीतारमण

Photo: nirmala.sitharaman FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बेंगलूरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र की ओर से कर्नाटक को धन हस्तांतरण पर महत्त्वपूर्ण टिप्पणी की। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक को केंद्रीय धन हस्तांतरण में काफी वृद्धि हुई है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में कर्नाटक में बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, जिसमें (राज्य) सरकार भी शामिल है।'

उन्होंने कहा, 'आज की सरकार लोगों से कहती रहती है कि केंद्र सरकार कर्नाटक को उसका हक नहीं देती। यह पूरी तरह से झूठ है।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं जवाब देने को तैयार हूं, लेकिन यह गलत विज्ञापन है जो कर्नाटक की वर्तमान सरकार कर रही है। मुझे खेद है कि इससे किसी को मदद नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार की तो बात ही छोड़िए। यहां तक ​​कि कर्नाटक के लोगों को भी तथ्यात्मक जानकारी नहीं मिल रही है।'

उन्होंने कहा, 'साल 2004 से 2014 के बीच, जब दिल्ली में यूपीए सरकार सत्ता में थी, कर्नाटक को दस वर्षों में केवल 81,791 करोड़ रुपए मिले थे।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल यानी साल 2014 से 2024 के बीच कर्नाटक को 2,95,818 करोड़ रुपए मिले थे।'

उन्होंने कहा, 'यूपीए के शासन काल में अनुदान राशि 60,779 करोड़ रुपए थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में अनुदान राशि 2,39,955 करोड़ रुपए है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गुरु के बिना जीवन शुरू ही नहीं हो सकता: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी गुरु के बिना जीवन शुरू ही नहीं हो सकता: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के महालक्ष्मी लेआउट स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चातुर्मासार्थ विराजित आचार्यश्री प्रभाकरसूरीश्वरजी, महापद्मविजयजी, पद्मविजयजी व दक्षप्रभाकरजी...
सद्गुरु का संयोग जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
प्राकृतिक खेती और स्वस्थ भारत
केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या