पूरे देश से लोग आते हैं बेंगलूरु, हमें बुनियादी ढांचा तैयार करना होगा: डीके शिवकुमार
प्रियांक खरगे ने कहा कि सरकार का इरादा बेंगलूरु को बेहतर निवेश अवसरों के लिए प्रदर्शित करना है
By News Desk
On

Photo: DKShivakumar.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में रामनगर जिले का नाम बदलकर 'बेंगलूरु दक्षिण' करने के फैसले पर मचे सियासी घमासान के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि बेंगलूरु एक महत्त्वपूर्ण स्थान है। पूरे देश से लोग यहां आते हैं। इसलिए हमें कुछ बुनियादी ढांचा तैयार करना होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि जहां भी मेट्रो जाएगी, वहां डबल डेकर होगी। इसलिए मेट्रो और बेंगलूरु सिटी कॉर्पोरेशन दोनों अनुपात के अनुसार समान रूप से साझा करेंगे।इसी तरह, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि सरकार का इरादा बेंगलूरु को बेहतर निवेश अवसरों के लिए प्रदर्शित करना है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रामनगर का नाम बदलने की बात नहीं है, यह सीबीडी से मुश्किल से एक घंटे की दूरी पर है और अगर हम एक बेहतर बेंगलूरु का प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्रियांक खरगे ने कहा कि यह एक अच्छा निवेश स्थल होगा। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
About The Author
Related Posts
Latest News

14 Jul 2025 15:24:30
Photo: PixaBay