हाथरस भगदड़ मामले में एक और बड़ी जानकारी आई सामने

घटना से संबंधित जनहित याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गई है

हाथरस भगदड़ मामले में एक और बड़ी जानकारी आई सामने

Photo: MYogiAdityanath FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। हाथरस भगदड़ मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। इस पर जानकारी देते हुए अधिवक्ता विशाल तिवारी ने मीडिया को बताया कि भगदड़ की घटना से संबंधित जनहित याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गई है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि हमने अनुरोध किया है कि उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में पांच सदस्यों वाली एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाए।

उन्होंन कहा कि वह समिति जांच करे तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिशा-निर्देश दे। हमने उत्तर प्रदेश सरकार से भी अनुरोध किया है कि वह तुरंत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे। इसमें कुछ मेडिकल विसंगतियां भी थीं।

अधिवक्ता ने कहा कि हमने अनुरोध किया है कि सभी राज्य सरकारों को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया जाए कि इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए उनके पास किस प्रकार के चिकित्सा उपकरण और चिकित्सा प्रणाली उपलब्ध है?

बता दें कि हाथरस भगदड़ मामले में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। कई घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, बाबा फरार बताया जा रहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download