नीट मामला: प्रधान बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे, किसी को नहीं छोड़ेंगे
मंत्री ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी देश के युवाओं के प्रति है, देश के विद्यार्थियों के प्रति है
Photo: DharmendraPradhanOdisha FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। नीट मुद्दे पर संसद में विपक्षी सांसदों के विरोध पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन सबकुछ परंपरा और मर्यादा के भीतर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब कल राष्ट्रपति ने स्वयं अपने अभिभाषण में परीक्षा की बात कही तो इससे सरकार की मंशा का पता चलता है। हम किसी भी मुद्दे का सामना करने के लिए तैयार हैं।मंत्री ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी देश के युवाओं के प्रति है, देश के विद्यार्थियों के प्रति है। सरकार अपना पक्ष रखने के लिए तैयार है, फिर उलझन क्या है?
उन्होंने कहा कि हम सख्त से सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं और सीबीआई सभी को पकड़ने जा रही है, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे।
मंत्री ने कहा कि सुधार के लिए एक विश्वसनीय उच्च स्तरीय समिति भी बनाई गई है, जल्द ही उन सभी परीक्षाओं की तिथि भी घोषित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष से भी अनुरोध करता हूं कि वे राजनीति से बाहर आकर चर्चा में शामिल हों।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम किसी को नहीं बख्शेंगे। जो एनटीए के प्रभारी थे, उन्हें हटाकर वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यह सब सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वे विद्यार्थियों को भ्रमित न करें।