दिल्ली हवाईअड्डा हादसा: मंत्री नायडू ने घायलों से मुलाकात की, जांच के आदेश दिए
उन्होंने कहा कि टर्मिनल-1 में जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इसकी जांच की जाएगी
Photo: @RamMNK X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 पर छत के एक हिस्से के गिरने की घटना में घायल हुए लोगों से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने मुलाकात की।
मंत्री ने कहा, 'मैंने एम्स में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की है। सरकार की यह प्रतिबद्धता है कि जब भी ऐसा संकट आया है, हमने पूरी लगन से काम किया है और सामान्य स्थिति बहाल की है।'उन्होंने कहा कि टर्मिनल-1 में जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इसकी जांच की जाएगी। जिन यात्रियों को असुविधा हुई, उनके लिए व्यवस्था की गई है।'
मंत्री ने बताया कि टर्मिनल-1 को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है, वहां से विमानों के जो संचालन होने थे, उन्हें टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से जारी रखा जा रहा है।
Inspecting the T1 Terminal and reviewing with the officials.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) June 28, 2024
All required rescue operations are being conducted at the terminal pic.twitter.com/6ck4ce39RY
उन्होंने कहा कि जब तक विशेषज्ञ इसकी मंजूरी नहीं देते, तब तक इमारत बंद रहेगी। टर्मिनल-1 पर उड़ानें दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।
मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'यह झूठ कहा जा रहा है ... जिस 3 महीने पुरानी इमारत की बात की जा रही है, वह कोई दूसरी इमारत है। वह अभी भी सुरक्षित है।'
उन्होंने कहा, 'इस इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं किया था। वह एक अलग इमारत थी। जिस इमारत की छत गिरी है, वह साल 2009 की है। हमने जांच के आदेश दे दिए हैं।'