राज्य सरकार ने कर्नाटक की जनता से किए गए वादे आज तक पूरी तरह लागू नहीं किए: बीवाई विजयेंद्र
बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर भारी दबाव है ...
By News Desk
On
Photo: BYVijayendra FB page
नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर बुधवार को हमला बोला।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर भारी दबाव है, क्योंकि सबसे पहले उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान की गईं सभी गारंटियों को लागू करना है।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्नाटक की जनता से किए गए वादे आज तक पूरी तरह लागू नहीं किए हैं।
बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर भारी दबाव है, क्योंकि सभी सत्तारूढ़ विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास के लिए धनराशि जारी करने का दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में वित्तीय स्थिति इतनी खराब है कि मुख्यमंत्री को सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने में भी मुश्किल हो रही है।