डेल्टा 5: कारगिल के वीरों को सलाम करने के लिए अनूठा मोटरसाइकिल अभियान

इस अवसर पर सात कारगिल वीर नारियों और सात चक्र सीरीज पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया

डेल्टा 5: कारगिल के वीरों को सलाम करने के लिए अनूठा मोटरसाइकिल अभियान

कार्यक्रम में टीम लीडर द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। डेल्टा 5 अभियान की दक्षिणी टीम 14 जून को बेंगलूरु पहुंची। इसे 12 जून को धनुषकोडी से हरी झंडी दिखाई गई थी। यह कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाने के लिए भारतीय सेना का एक अखिल भारतीय मोटरसाइकिल अभियान है।

Dakshin Bharat at Google News
यह प्रतिष्ठित टीम सैनिकों के अथक साहस और समर्पण को सलाम करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली, लद्दाख के सरचू और न्योमा से होते हुए सड़क मार्ग से लगभग 4,000 किलोमीटर की यात्रा करते हुए द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक तक एक महत्त्वपूर्ण अभियान पर निकली है।

इसे एमईजी एंड सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर अजय सिंह ठाकुर द्वारा औपचारिक रूप से झंडी दिखाई गई। राष्ट्रीय सैन्य स्कूल के चाणक्य ऑडिटोरियम में बेंगलूरु और उसके आसपास रहने वाले कारगिल वीर नारियों और युद्ध नायकों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

soldiers

इस अवसर पर सात कारगिल वीर नारियों और सात चक्र सीरीज पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में ईएसएम, एनसीसी कैडेट और महत्त्वपूर्ण युवा समूह शामिल हुआ, जो अभियान की यात्रा में सहायता करने के लिए इकट्ठे हुए थे।

इस कार्यक्रम में टीम लीडर द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया गया। इसमें एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। टीम को 16 जून को हैदराबाद के लिए रवाना किया जाएगा, जहां से वह द्रास तक अपनी यात्रा जारी रखेगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं