मैजेन्‍टा मोबिलिटी ने टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी मजबूत की

100 से ज्यादा टाटा ऐस ईवी पोर्टफोलियो में शामिल

मैजेन्‍टा मोबिलिटी ने टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी मजबूत की

Photo: TATA Motors

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सोल्यूशंस प्रोवाइडर मैजेन्‍टा मोबिलिटी ने टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। इसके तहत मैजेन्‍टा टाटा ऐस ईवी की 100 से ज्यादा गाड़ियों को अपने इस्‍तेमाल में लाएगी। इसमें ऐस ईवी की 60 से ज्यादा और हाल में लॉन्च किए गए ऐस ईवी 1,000 की 40 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं। अक्टूबर 2023 में किए गए एमओयू के तहत इन गाड़ियों को मैजेन्‍टा के पोर्टफोलियो में शामिल किया है। एमओयू के तहत टाटा ऐस ईवी की 500 गाड़ियों को मैजेन्‍टा के पोर्टफोलियो में शामिल करने का लक्ष्य तय किया गया है। 

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में जानकारी देते हुए मैजेन्‍टा मोबाइल के संस्थापक और सीईओ मैक्ससन लुईस ने कहा, 'हम टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत कर काफी उत्साहित हैं। इससे देशभर में मोबिलिटी के लिए सुरक्षित, स्मार्ट और स्‍थायी सोल्यूशन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता और सुदृढ़ हुई है। 100 से ज्यादा टाटा ऐस ईवी को शामिल कर अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य 'अबकी बार दस हजार' कार्यक्रम को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण छलांग लगाई है। कार्यक्रम का लक्ष्य सितंबर 2025 तक 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर लाना है।'

टाटा मोटर्स में एससीवीपीयू के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड विनय पाठक ने कहा, 'मैजेन्‍टा मोबिलटी के साथ साझेदारी में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के प्रतीक के रूप में हमें अपनी गाड़ियों के पोर्टफोलियो में टाटा ऐस ईवी को शामिल करके काफी गर्व महसूस हो रहा है। यह एडवांस्‍ड, जीरो उत्‍सर्जन करने वाले मोबिलिटी समाधानों की मदद से शहर में सामानों के वितरण के क्षेत्र में क्रांति लाने के हमारे साझा विजन को और मजबूत करता है। ऐस ईवी का निर्माण दोनों कंपनियों के संयुक्त प्रयास से किया गया है। हम एकसाथ मिलकर भारत के लिए ज्यादा स्वच्छ, हरित और पर्यावरण के लिहाज से ज्‍यादा सजग भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।’

बता दें कि ऐस ईवी ईवोजेन पावरट्रेन से लैस है, जो उपभोक्ताओं को बैटरी पर सात साल की वारंटी और पांच साल के कॉम्‍प्रीहेंसिव मेंटेनेंस पैकेज के साथ ड्राइविंग का अनुभव देती है। यह सुरक्षित, सभी मौसम में संचालन के लिए उपयुक्त गाड़ी है। इसमें एडवांस्ड बैटरी कूलिंग सिस्टम के साथ ड्राइविंग रेंज को बढ़ने के लिए रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?