कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी
र्टी नेता गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया
Photo: IndianNationalCongress FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सोनिया गांधी को शनिवार को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया।
इससे पहले, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीपीपी के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा।इस पर पार्टी नेता गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज सीपीपी की बैठक में खरगे ने सोनिया गांधी को सीपीपी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि हमने सर्वसम्मति से उन्हें सीपीपी का अध्यक्ष चुन लिया है। अब सीपीपी अध्यक्ष को लोकसभा के नेता के बारे में फैसला करना है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सोनिया गांधी सीपीपी अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनी गई हैं। वे हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।
वहीं, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हम देखेंगे कि यह सरकार कितने समय तक काम करती है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा देश यही चाहता है। हालांकि हम देखेंगे कि राहुल गांधी इस बारे में क्या कहते हैं।