कौन करवा रहा 'शत्रु भैरवी यज्ञ’, जिसमें ली जा रही अघोरियों की मदद? शिवकुमार ने अब यह बताया
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझमें विश्वास करने की शक्ति है
By News Desk
On
Photo: DKShivakumar.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनके, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ किए जा रहे कथित ‘शत्रु भैरवी यज्ञ’ के बारे में शुक्रवार को टिप्पणी की।
जब उनसे पूछा गया कि यह 'यज्ञ' कौन कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि समय बताएगा कि यज्ञ किसने किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप तथा लोग हमें आशीर्वाद देने के लिए मौजूद हैं। मुझमें विश्वास करने की शक्ति है। आपकी प्रार्थनाएं मेरी रक्षा करेंगी।
बता दें कि डीके शिवकुमार ने गुरुवार को चौंकाने वाला दावा किया था कि इस तरह का एक यज्ञ केरल के किसी मंदिर में किया जा रहा है। इसमें पशुओं की बलि दी जाती है।
हालांकि उन्होंने अब तक ऐसे यज्ञ को करवा रहे किसी व्यक्ति के नाम का जिक्र नहीं किया। उन्होंने बताया था कि कुछ नेता यह यज्ञ करवा रहे हैं, जिसमें अघोरियों की सहायता ली जा रही है।