कर्नाटक: बीवाई विजयेंद्र बोले- कांग्रेस सरकार की एक साल की उपलब्धियां शून्य हैं

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष ने सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली सरकार पर कड़ी टिप्पणी की

कर्नाटक: बीवाई विजयेंद्र बोले- कांग्रेस सरकार की एक साल की उपलब्धियां शून्य हैं

Photo: BYVijayendra FB page

कलबुर्गी/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है, लेकिन इसकी उपलब्धियां शून्य हैं।

Dakshin Bharat at Google News
बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि कर्नाटक में विकास ठप हो गया है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। कर्नाटक की जनता पूछ रही है कि राज्य में सरकार है भी या नहीं?

बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि कर्नाटक में हत्याएं हो रही हैं, अधिक से अधिक 'लव जिहाद' के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की कोई परवाह नहीं है।

बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि कल राज्य विकास निगम के एक चार्टर्ड अकाउंट ने आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में उन्होंने 187 करोड़ रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर करने का जिक्र किया है।

बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि नोट में उल्लेख किया गया है कि इस राशि को जारी करने के लिए उस पर संबंधित मंत्री का दबाव था। भाजपा ने मांग की थी कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और मुख्यमंत्री को जांच करनी चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?