रेमल ने बांग्लादेश में मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत, लाखों घरों में बिजली कटौती

120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण कई जगह कच्चे मकानों और झोपड़ियों को नुकसान हुआ

रेमल ने बांग्लादेश में मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत, लाखों घरों में बिजली कटौती

प​श्चिम बंगाल में बचाव कार्यों में लगे हुए एनडीआरएफ कर्मी। फोटो: @NDRFHQ X account

ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के तटों पर आए भीषण चक्रवात 'रेमल' के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने सावधानी के तौर पर प्रभावित इलाकों में बिजली कटौती के आदेश दिए हैं। 

120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण कई जगह कच्चे मकानों और झोपड़ियों को नुकसान हुआ है। कई गांवों में भी पानी जमा होने के समाचार हैं।

मौसम विभाग ने कहा कि 'रेमल' सोमवार सुबह कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में बदल गया, जिससे रविवार आधी रात के आसपास भूस्खलन के बाद 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

विभाग ने कहा कि तेज हवा, जो सुबह 5.30 बजे सागर द्वीप से 150 किमी उत्तर पूर्व में थी, मूसलाधार बारिश लेकर आई और उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गई।

रेमल इस साल के मानसून सीज़न से पहले बंगाल की खाड़ी में पहला चक्रवात है। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण की प्रणाली के अनुसार, ओमान द्वारा चक्रवात का नाम रेमल (अरबी में अर्थ 'रेत') रखा गया है।

चक्रवात के साथ तेज़ हवाएं और भारी बारिश हुई है। इससे बारिसल, भोला, पटुआखली, सतखिरा और चट्टोग्राम सहित कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।

वहीं, भारत में पश्चिम बंगाल में रेमल का काफी असर हुआ है। यहां एनडीआरएफ के कर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'