राजकोट: टीआरपी गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, अब तक 24 लोगों की मौत
गेमिंग जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति है।
Photo: PixaBay
राजकोट/दक्षिण भारत। गुजरात के राजकोट में शनिवार को टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझा रही हैं। इस हादसे में अब तक अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा कि दोपहर को टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई। बचाव कार्य जारी हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।पुलिस आयुक्त भार्गव ने कहा कि हम यथासंभव अधिक से अधिक शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
जिस समय उन्होंने यह जानकारी दी, 20 शव बरामद हो चुके थे। उन्हें आगामी जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था।
पुलिस आयुक्त भार्गव ने कहा कि जांच कराई जाएगी। गेमिंग जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति है।
पुलिस आयुक्त भार्गव ने कहा कि हम लापरवाही और इससे हुईं मौतों के लिए मामला दर्ज करेंगे। एक बार जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे तो आगे की जांच की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताया है। गुजरात सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है, जिसके अनुसार, दिवंगतों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।