रईसी के हेलीकॉप्टर से नहीं मिले ये सबूत, जांच में हुए कई खुलासे

एक जांच टीम ने संभावित जिम्मेदार कारकों के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी इकट्ठी की है

रईसी के हेलीकॉप्टर से नहीं मिले ये सबूत, जांच में हुए कई खुलासे

साभार: TEHRAN TIMES के प्रथम पृष्ठ पर छपी तस्वीर। इसमें बताया गया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ा रहे हैं।

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी सशस्त्र बलों ने उस हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल की मौत हो गई थी।

जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दुर्घटनास्थल पर भेजी गई एक जांच टीम ने संभावित जिम्मेदार कारकों के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी इकट्ठी की है।

तेहरान टाइम्स के अनुसार, रिपोर्ट से पता चलता है कि हेलीकॉप्टर अपने निर्धारित उड़ान पथ का अनुसरण कर रहा था, जब वह पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टकराते ही उसमें आग लग गई, लेकिन मलबे पर गोलीबारी या अन्य बाहरी क्षति का कोई सबूत नहीं मिला।

तेहरान टाइम्स के अनुसार, ईरानी ड्रोन ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 05:00 बजे दुर्घटनास्थल का पता लगाया और उसके तुरंत बाद बचाव दल पहुंच गए। घटना से पहले विमान और ग्राउंड कंट्रोल के बीच संचार में कोई अनियमितता नहीं दिखी।

सशस्त्र बल इस बात पर जोर देते हैं कि जांच जारी है और किसी भी आगामी निष्कर्ष के बारे में जनता को सूचित किया जाएगा।

उक्त हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और छह अन्य की जान चली गई थी। यह रविवार को उत्तर-पश्चिमी ईरान में हुई, जब राष्ट्रपति रईसी एक बांध के उद्घाटन के बाद लौट रहे थे।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'