बेंगलूरु के 3 बड़े होटलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला: पुलिस
शहर के द ओटेर्रा समेत तीन प्रतिष्ठित होटलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है
Photo: Bengaluru City Police
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। हाल में कई स्कूलों और संस्थानों को बम की धमकी के बाद अब बेंगलूरु के कुछ होटलों को ऐसी धमकियां मिलने के समाचार हैं।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहर के द ओटेर्रा समेत तीन प्रतिष्ठित होटलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है।समाचार एजेंसी ने दक्षिण पूर्व बेंगलूरु के डीसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि बम स्क्वॉड और पुलिस की टीमें फिलहाल द ओटेर्रा होटल में हैं।
एक और रिपोर्ट के अनुसार, रात को लगभग 2 बजे भेजे गए ईमेल को लेकर होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
Bengaluru | A bomb threat mail was sent to three reputed hotels including The Oterra in the city. Teams of Bomb Squad and Police are currently at The Oterra hotel: DCP South East Bengaluru
— ANI (@ANI) May 23, 2024
सूचना के आधार पर होटलों में पुलिस और बम निरोधक दस्ते को भेजा गया। अधिकारियों ने परिसर का गहन निरीक्षण किया। हालांकि ये पंक्तियां लिखे जाने तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो विस्फोटक या कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई।
हाल में जिन स्कूलों और संस्थानों को ऐसे ईमेल भेजे गए, वहां पुलिस ने तलाशी ली तो कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। ये धमकियां कोरी अफवाहें साबित हुईं।