आ गए संशोधित आंकड़े, तमिलनाडु में इतना हुआ मतदान
धर्मपुरी 81.48 प्रतिशत मतदान के साथ शीर्ष पर रहा
By News Desk
On
Photo: TNElectionsCEO FB page
चेन्नई/दक्षिण भारत। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में शुक्रवार को हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रतिशत को संशोधित कर 69.46 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 72 प्रतिशत था।
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य में 72.09 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, अधिकारियों ने तब संकेत दिया था कि मतदान के आंकड़े में बदलाव हो सकता है।आंकड़ों में अंतर के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पहले के आंकड़े 'कुछ मतदान केंद्रों के नमूना डेटा पर आधारित थे' और सटीक संख्या पिछली आधी रात को सामने आई थी।
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 39 निर्वाचन क्षेत्रों में से धर्मपुरी 81.48 प्रतिशत मतदान के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं, चेन्नई सेंट्रल में सबसे कम 53.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
05 Dec 2024 18:01:52
Photo: devendra.fadnavis FB Page