छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर

भीषण गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए

छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर

Photo: BSFComdRaipur FB page

कांकेर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 18 नक्सली मारे गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यह जानकारी दी है।

राज्य पुलिस ने कहा कि भीषण गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में दोपहर करीब 2 बजे गोलीबारी हुई, जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। 

उग्रवाद विरोधी अभियानों के लिए बीएसएफ को कांकेर जिले में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है।

मुठभेड़ स्थल से 18 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। मौके से सात एके सीरीज राइफलें और तीन लाइट मशीन गन भी बरामद की गईं।

बयान में कहा गया, मुठभेड़ में बीएसएफ के एक जवान के पैर में गोली लगी और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'