पाकिस्तान में मारा गया सरबजीत का हत्यारा, अज्ञात हमलावरों ने किया ढेर

पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की रविवार को लाहौर में दो अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी

पाकिस्तान में मारा गया सरबजीत का हत्यारा, अज्ञात हमलावरों ने किया ढेर

प्रतीकात्मक चित्र। साभार: PixaBay

लाहौर/दक्षिण भारत। कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में वर्षों कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के हत्यारे को किसी ने मौत के घाट उतार दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
विभिन्न मीडिया​ रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की रविवार को लाहौर में दो अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी।

बता दें कि अमीर सरफराज उर्फ तांबा पाक का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन था, जो खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी काम करता था। इस पड़ोसी देश में हाल में 'अज्ञात हमलावर' काफी सक्रिय हैं, जिन्होंने पहले भी ऐसे कई तत्त्वों को मौत के घाट उतारा है। 

अमीर सरफराज लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संस्थापक हाफिज सईद का करीबी था। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने अमीर सरफराज पर हमला किया था। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जब सरबजीत सिंह पाकिस्तानी जेल में थे, तब अमीर सरफराज और उसके कुछ साथियों ने अचानक उन पर हमला बोला था। इसके बाद सरबजीत ने दम तोड़ दिया था। विशेषज्ञों का मानना है कि आईएसआई ने सरबजीत की हत्या की साजिश रची थी।

इस घटना के बाद अमीर सरफराज पर मामला दर्ज हुआ था, लेकिन पाकिस्तानी अदालत ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए उसे बरी कर दिया था। अब 'अज्ञात हमलावरों' ने उसे मार गिराया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे
Photo: mieknathshinde FB Page
क्या अल्लू अर्जुन की यह मूवी तोड़ेगी साल 2024 के सारे रिकॉर्ड?
तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार!
वायनाड: प्रियंका वाड्रा बोलीं- लोगों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं
चक्रवात फेंगल: पुड्डुचेरी में हुई भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित हुआ
तेलंगाना: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर
सीआईआई के 32वें उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में 'आत्मनिर्भर भारत' निर्माण पर जोर दिया गया