ईद मिलन समारोह में सीएए, एनआरसी, यूसीसी पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी की लड़ाई भाजपा के खिलाफ है

Photo: BanglarGorboMamata FB page
कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे राज्य में सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता लागू नहीं होने देंगी।
ईद-उल-फितर के अवसर पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान 'दंगा कराने' की कोशिश करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वालों से 'साजिश का शिकार न होने' का आग्रह किया।ममता बनर्जी ने यहां रेड रोड पर सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हम नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और समान नागरिक संहिता को स्वीकार नहीं करेंगे। अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।'
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी की लड़ाई भाजपा के खिलाफ है।
ममता बनर्जी ने कहा, 'हम इंडि गठबंधन के बारे में बाद में फैसला करेंगे। लेकिन बंगाल में कृपया ध्यान रखें कि कोई वोट किसी अन्य पार्टी को न जाए।'
उन्होंने 'विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल' करने के लिए केंद्र सरकार की भी आलोचना की।
ईद मिलन समारोह में तृणकां के राष्ट्रीय महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी उनके साथ थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
