भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की
आसनसोल से एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया गया है
By News Desk
On

Photo: @BJP4India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की।
इसके अनुसार, चंडीगढ़ से संजय टंडन को टिकट दिया गया है। वहीं, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर पर दांव लगाया गया है।पार्टी ने कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल और इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।
भाजपा ने बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय को टिकट दिया है।
इसी तरह, आसनसोल से एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
About The Author
Latest News

13 Jul 2025 16:49:05
Photo: @RajeevRC_X X account