कांग्रेस का दावा: विरोधी भी कह रहे हैं- 'हमारा घोषणा पत्र व्यापक दृष्टिकोण वाला'

श्रीनेत ने कहा कि यह न्याय पत्र 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान मिलने वाले लोगों की अपेक्षाओं पर बना है

कांग्रेस का दावा: विरोधी भी कह रहे हैं- 'हमारा घोषणा पत्र व्यापक दृष्टिकोण वाला'

Photo: IndianNationalCongress FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को यहां एआईसीसी मुख्यालय में मीडियो को संबोधित किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 10 साल सरकार चलाने के बाद जब देश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है तो प्रधानमंत्री मोदी अपनी 'घिसी-पिटी' स्क्रिप्ट पर आ गए हैं।

श्रीनेत ने कहा कि 10 साल बाद भी अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बजाए वे (प्रधानमंत्री) हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया आरएसएस के सर्वे में दिख रहा है कि भाजपा की हालत खस्ता है। 

श्रीनेत ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बाद कांग्रेस का 'न्याय पत्र' दिखाता है कि हमारी प्राथमिकता क्या है। विरोधी भी कह रहे हैं- यह बहुत ही व्यापक दृष्टिकोण वाला घोषणा पत्र है।

श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस का 'न्याय पत्र' इस देश की आवाज है। यह न्याय पत्र 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान मिलने वाले लोगों की अपेक्षाओं पर बना है।

श्रीनेत ने आरोप लगाया कि इसे देखकर प्रधानमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के 'न्याय पत्र' पर मुस्लिम लीग की छाप का दावा किया जा रहा है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'