कांग्रेस का दावा: विरोधी भी कह रहे हैं- 'हमारा घोषणा पत्र व्यापक दृष्टिकोण वाला'

श्रीनेत ने कहा कि यह न्याय पत्र 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान मिलने वाले लोगों की अपेक्षाओं पर बना है

कांग्रेस का दावा: विरोधी भी कह रहे हैं- 'हमारा घोषणा पत्र व्यापक दृष्टिकोण वाला'

Photo: IndianNationalCongress FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को यहां एआईसीसी मुख्यालय में मीडियो को संबोधित किया। 

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 10 साल सरकार चलाने के बाद जब देश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है तो प्रधानमंत्री मोदी अपनी 'घिसी-पिटी' स्क्रिप्ट पर आ गए हैं।

श्रीनेत ने कहा कि 10 साल बाद भी अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बजाए वे (प्रधानमंत्री) हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया आरएसएस के सर्वे में दिख रहा है कि भाजपा की हालत खस्ता है। 

श्रीनेत ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बाद कांग्रेस का 'न्याय पत्र' दिखाता है कि हमारी प्राथमिकता क्या है। विरोधी भी कह रहे हैं- यह बहुत ही व्यापक दृष्टिकोण वाला घोषणा पत्र है।

श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस का 'न्याय पत्र' इस देश की आवाज है। यह न्याय पत्र 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान मिलने वाले लोगों की अपेक्षाओं पर बना है।

श्रीनेत ने आरोप लगाया कि इसे देखकर प्रधानमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के 'न्याय पत्र' पर मुस्लिम लीग की छाप का दावा किया जा रहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download