बेंगलूरु: भारतीय भाषाओं की भूमिका के महत्त्व पर जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया

क्राइस्ट विवि में हिंदी संगोष्ठी व अनुवाद प्रतियोगिता हुई

बेंगलूरु: भारतीय भाषाओं की भूमिका के महत्त्व पर जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया

कार्यक्रम में भाग लेते हुए अतिथिगण

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक के प्रधान कार्यालय के सहयोग से 5 अप्रैल को क्राइस्ट विश्वविद्यालय ने 'अंतर महाविद्यालय हिंदी संगोष्ठी व अनुवाद प्रतियोगिता' का आयोजन किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. सेबास्टियन केए ने सबका स्वागत किया।

संगोष्ठी में पहला सत्र 'विभिन्न सरकारी कार्यालयों / बैंकों / उपक्रमों में हिंदी भाषा के माध्यम से रोज़गार के अवसर' केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक ई रमेश द्वारा, दूसरा सत्र 'हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार में रोज़गार की व्यापक संभावनाएं' वरिष्ठ प्रबंधक मयंक पाठक और तीसरा सत्र 'हिंदी में उच्चतर शिक्षा और रोज़गार की संभावनाएं' जैन विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. भंवर सिंह शक्तावत द्वारा लिया गया। 

hindi1

उद्घाटन समारोह में क्राइस्ट विवि के कला एवं मानविकी के डीन डॉ. जॉन जोसेफ कैनेडी पी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज की यह संगोष्ठी हमारे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करेगी। विभिन्न वक्ताओं द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से विद्यार्थियों के भविष्य और करियर का मार्ग प्रशस्त होगा।

एसवी विश्वविद्यालय, तिरुपति के विभागाध्यक्ष डॉ. राम प्रकाश ने देश के विकास में भारतीय भाषाओं की भूमिका के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को संबोधित तथा प्रोत्साहित किया। 

महाप्रबंधक टीके वेणुगोपाल ने मुख्य संबोधन में कहा कि केनरा बैंक राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में सक्रिय रूप से योगदान देते हुए विद्यार्थियों के लिए देश–विदेश में शिक्षा के लिए न्यूनतम ब्याज़ दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रहा है। 

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस फिर से देश को पुराने 'दुर्दिनों' में लेकर जाना चाहती है
प्रज्ज्वल को निलंबित करने के जद (एस) के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया, कांग्रेस पर हमला भी बोला
जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी
प्रज्ज्वल मामले पर बोले विजयेंद्र- भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है, जांच आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर
जद (एस) कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को निलंबित करने की सिफारिश की
छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला