लोकसभा चुनाव के लिए नहीं मिला टिकट, ये नेता बोले- तृणमूल से धोखा मिला, अब भाजपा में लौटूंगा

यह भी दावा किया कि एक 'शीर्ष तृणमूल नेता' उनके साथ भाजपा में शामिल होंगे

लोकसभा चुनाव के लिए नहीं मिला टिकट, ये नेता बोले- तृणमूल से धोखा मिला, अब भाजपा में लौटूंगा

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी

कोलकाता/दक्षिण भारत। असंतुष्ट तृणमूल कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह ने गुरुवार को कहा कि वे बैरकपुर लोकसभा सीट, जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं, से पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा में लौटेंगे।

अर्जुन सिंह ने यह भी दावा किया कि एक 'शीर्ष तृणमूल नेता' उनके साथ भाजपा में शामिल होंगे।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की सीट से चुने जाने के बाद अर्जुन सिंह ने भाजपा छोड़ दी थी और तृणमूल कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए थे।

उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी। साल 2022 में वे तृणमूल में लौट आए, लेकिन सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया।

उन्होंने कहा, 'जब मैं साल 2022 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ, तो मुझसे वादा किया गया कि मुझे बैरकपुर लोकसभा सीट से तृणमूल के उम्मीदवार के रूप में फिर से नामांकित किया जाएगा। लेकिन पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया और मुझे धोखा दिया। इसलिए, मैंने भाजपा में लौटने का फैसला किया है।'

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जिसमें बैरकपुर लोकसभा सीट से राज्य मंत्री पार्थ भौमिक को टिकट दिया गया है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इंडि अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ
कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्ज्वल निकम को भाजपा ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि लोकतंत्र कमजोर न हो: प्रियंका वाड्रा
यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है: खरगे
देश पर हुए आक्रमणों का मुंहतोड़ जवाब देने और जीतने में सिक्खों का बहुत बड़ा योगदान: नड्डा
इमरान का पैग़ाम: नौ साल और जेल में रहने को तैयार, लेकिन ...
'तारक मेहता ...' के सोढ़ी की 'गुमशुदगी' के मामले में यह बड़ी जानकारी आई सामने