लोकसभा चुनाव के लिए बसपा गठबंधन करेगी या नहीं? मायावती ने किया स्पष्ट
मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर महत्त्वपूर्ण घोषणा की है
By News Desk
On
Photo: Mayawati X account
लखनऊ/दक्षिण भारत। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर शनिवार को महत्त्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बसपा किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी।
मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कहा कि बसपा देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले, अपने बलबूते पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है।उन्होंने कहा कि ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना - यह घोर फेक व गलत न्यूज़ है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।
मायावती ने कहा कि ख़ासकर उत्तर प्रदेश में बसपा की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं।
उन्होंने कहा, 'इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, लेकिन बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।'
About The Author
Related Posts
Latest News
11 साल की उम्र में देखा था चैंपियन बनने का सपना, गुकेश ने ऐसे रचा इतिहास
13 Dec 2024 18:14:08
Photo: gukesh.official Instagram account