जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे: विधायक गोपाल शर्मा
गोपाल शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी उत्तेजित हो गए'
Photo: DrGopalSharmaOfficial FB page
जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान में जयपुर के सिविल लाइन्स क्षेत्र से विधायक बने गोपाल शर्मा ने 'देशविरोधी' ताकतों को स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि अब तुष्टिकरण और देशविरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उनका कहना है, 'खुद को कानून से ऊपर मानने वाले जयपुर के कुछ कांग्रेस विधायकों की मानसिकता अवैध निर्माणों को बढ़ावा देने की रही है, लेकिन भाजपा सरकार में अब ऐसा करना संभव नहीं है।'उन्होंने कहा, 'इसी को लेकर मैंने हेरिटेज नगर निगम की बैठक में यह विषय उठाया कि हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में हटवाड़ा हटेगा और सेटबैक छोड़कर कानून के अनुसार निर्माण कार्य होने चाहिएं। हम जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे।'
विधायक गोपाल शर्मा ने आगे कहा, 'इस पर कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी उत्तेजित हो गए। उनके द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किया गया और उसे रोका गया। ये सब देशद्रोह पूर्ण गतिविधि नहीं हैं तो और क्या हैं? प्रदेश में सरकार बदले हुए 4 महीने से अधिक का समय हो गया, लेकिन इनकी मानसिकता अब भी तुष्टिकरण और तानाशाही वाली है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'